Bihar Cabinet Expansion: बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रहीं रेणु देवी एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार में संभालेंगी मंत्रालय
नोनिया समाज से आने वालीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं. 2020 में जब एनडीए को बहुमत मिला था तब रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया था. रेणु देवी का जन्म 11 नवंबर 1959 को कृष्णा प्रसाद के घर में हुआ था.
बिहार में 5 डिप्टी सीएम बन चुके हैं पर रेणु देवी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम हैं.
अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने पार्टी की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है.
आरएसएस विचारधारा से प्रभावित रेणु देवी दुर्गा वाहिनी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक काम कर चुकी हैं.
साल 2000 में रेणु देवी को बेतिया शहर से टिकट मिला और उन्होंने लगातार 2015 तक जीत हासिल की. 2020 में रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया था.
1991 में रेणु देवी को बिहार बीजेपी महिला मोर्चा का महासचिव बनाया गया. 1995 के विधानसभा चुनाव में रेणु देवी को भाजपा ने नौतन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
राजनीतिक यात्रा की बात करें तो 1989 में रेणु देवी को बिहार बीजेपी महिला मोर्चा, चंपारण क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया था. 1990 में रेणु देवी को राम मंदिर आंदोलन में गिरफ्तार होना पड़ा था.