Bihar Politics News: राजद विधायक प्रह्लाद यादव के पाला बदलने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश
Bihar Politics News: आरजेडी नेता ने कहा कि लालू प्रसाद के सानिध्य में विधायक प्रहलाद यादव को सियासी पहचान मिली. वे पांच बार विधायक बने. जिला संगठन को चलाया, लेकिन उन्होंने (MLA Prahlad Yadav) राजद को छोड़कर जिस तरह एनडीए का साथ दिया वह उचित नहीं है.
Bihar Politics: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव (MLA Prahlad Yadav) ने फ्लोर टेस्ट में पाला बदलकर राजद के खिलाफ एनडीए का साथ दिया. जिसके बाद आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में विधायक के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. लखीसराय के पूर्व आरजेडी विधायक और वरिष्ठ आरजेडी नेता फुलैना सिंह ने प्रहलाद यादव (MLA Prahlad Yadav) पर निशाना साधा.
राजद कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं-फुलैना सिंह
आरजेडी नेता फुलैना सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सानिध्य में विधायक प्रहलाद यादव (MLA Prahlad Yadav) की राजनीतिक पहचान बनी. वे पांच बार विधायक बने. जिला संगठन को चलाया, लेकिन उन्होंने (MLA Prahlad Yadav) राजद को छोड़कर जिस तरह एनडीए का साथ दिया वह उचित नहीं है. राजद कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. हम पूरी ताकत से राजद कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: बक्सर में सरस्वती पूजा में चौकस रहेगी पुलिस, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
प्रहलाद यादव के पाला बदलने से पार्टी को तगड़ा झटका
फुलैना सिंह ने कहा कि गांव-गांव जाकर पार्टी और संगठन को मजबूत करेंगे. राजद कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी. हम और ताकतवर होंगे. आने वाले दिनों में राजद का झंडा बुलंद होगा. दरअसल, आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव (MLA Prahlad Yadav) के पाला बदलने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह (MLA Prahlad Yadav) लखीसराय जिला राजद के स्तंभ माने जाते थे.
यह भी पढ़ें: Buxar News: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नगरी में आयोजित होगा ब्रह्मपुर महोत्सव
राजद विधायक प्रहलाद यादव एनडीए खेमे में बैठे थे
बता दें कि 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में जब फ्लोर टेस्ट होने वाला था, तब राजद विधायक प्रहलाद यादव एनडीए खेमे में बैठे थे. इसके बाद ये तो तय हो गया था कि नीतीश सरकार बहुमत परीक्षण आसानी से पास कर लेगी, क्योंकि उसके पास जरुरी आकंड़ा मौजूद था.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर