मधेपुराः Madhepura Ayushman Card Campaign: मेगा अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में मधेपुरा पूरे बिहार में टॉपर रहा है. डीएम विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. गरीब लाभुकों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्मान कार्ड बनाने में पूरे राज्य में पहला स्थान पर मधेपुरा 
दरअसल, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में मधेपुरा जिला पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसको लेकर डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को जानकारी देते हुए में बताया कि द्वितीय चरण में 18 जुलाई से 7 अगस्त तक मेगा अभियान चलाया गया. 


यह भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Train: बिहार में कब से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन? जानें कितनी होगी स्पीड और कोच


बुधवार तक 2 लाख 65 हजार 61 कार्ड बनाए गए 
इस दौरान पूरे जिले में 2 लाख 25 हजार 954 कार्ड बनाने का लक्ष्य सरकार से प्राप्त था. जिसमें बुधवार तक 2 लाख 65 हजार 61 कार्ड बनाया गया है. कुल मिलाकर जिले में 18 लाख 26 हजार 680 कार्ड बनाया जाना था. जहां अब तक 9 लाख 61 हजार 670 कार्ड बनाए गए है. उन्होंने आगे बताया कि अभी यह कार्य जारी है. कुछ लाभुकों का आधार अपडेशन नहीं होने व अन्य कारणों से 52 प्रतिशत ही कार्ड बन पाया है. 


युष्मान कार्ड बनाने का कार्य रहेगा जारी 
उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा. जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मिशन मोड में काम किया गया. इस वजह से मधेपुरा ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत अस्पतालों में 1600 से अधिक बीमारियों का इलाज मुफ्त में करवाया जा सकता है. मधेपुरा में क्रिश्चियन अस्पताल, पाटलिपुत्र अस्पताल, वेदांता ऑर्थो केयर सेंटर, सतीश मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, सिद्धि विनायक अस्पताल एवं आनंद आंख अस्पताल सूचीबद्ध हैं. वहीं इस मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे.
इनपुट- शंकर कुमार