मधेपुरा: मधेपुरा में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 11 बाइक और दर्जनों बाइक की टंकी के साथ गैरेज मालिक समेत चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर 11 बाइक और 8 पीस बाइक की टंकी, 11 सलेंसर, 7 पुराना रिम और चार पीस टायर लगा हुआ रिम बरामद किया है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रर्वेंद्र भारती ने बताया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए 12 जून को थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम को वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिंहेश्वर मवेशी हाट में चोर बाइक चोरी के फिराक में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त सूचना के आलोक में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मवेशी हाट पहुंचकर बुढ़ावे वार्ड संख्या 12 निवासी श्याम सुंदर राम के पुत्र सनोज कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में सनोज कुमार ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की एवं चोरी की बाइक को बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थन शास्त्री चौक स्थित मो. जुबेर के गैराज पर बेचने की बात बताई. जिसके आधार पर पुलिस ने बिहारीगंज के कुस्थन स्थित मो. जुबेर के बाइक गैरेज पर स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर बाइक एवं बाइक का पार्ट्स बरामद किया. वहीं इस मामले में गैरेज मालिक मो.जुबेर को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में मो. जुबैर ने पूर्व में भी इस तरह के कांड में मुरलीगंज थाना से जेल जाने की बात स्वीकार की.


एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास का भी मामला खंगाला जा रहा है. साथ हीं इस दौरान एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घैलाढ़ ओपी क्षेत्र लक्ष्मीनिया मोड़ पर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. जिसमें सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के समहा निवासी महेश साह का पुत्र शशिभूषण कुमार और बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी सिकेन्द्र यादव का पुत्र रणवीर कुमार शामिल है. गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया.


इनपुट- शंकर कुमार


ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक के कार्यों की जांच की उठी मांग, करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप