Madhubani News: सावधान मधुबनी के इस इलाके में घूम रहा पागल कुत्ता, अब तक 60 लोगों को बना चुका अपना निशाना
Madhubani News: बिहार के मधुबनी में पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. अब तक पागल कुत्ते में दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जिसके वजह से मधुबनी के इस इलाके में लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां कुत्तों ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है. यह घटना जयनगर थाना इलाके की बताई जा रही है. हाल ही के दिनों में यूपी के कई जिलों में आदमखोर भेड़िया के हमला की खबर सुनी होगी, जिसमे कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसा ही मामला जयनगर शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला.
दो दिनों के भीतर पागल कुत्ते ने 60 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया है. घायलों में अधिकांश नाबालिग शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है. गुरुवार की रात पागल कुत्ता ने शहरी क्षेत्र के पांच लोगों पर हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 7 वर्षीय अमन कुमार, खुश नंदन (3), शिव शंकर (11), शिवानी कुमारी (6) एवं मुन्नी कुमारी (2) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Jungle Jalebi: क्या आपने कभी खाई है जंगली जलेबी? कई बीमारियों के लिए रामबाण
जबकि शुक्रवार को जयनगर के विभिन्न स्थानों पर पुनः पागल कुत्ता के हमले से 50 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर दस आनंदपुर मोहल्ला निवासी किशन राम (12), आयुष कुमार (13), विशाल कुमार (12), रितिक कुमार (17), शिव शंकर पासवान (45), आयुष कुमार (7), मो. इम्तियाज (20), संजय राम (40), राजेश कुमार झा (43), शिव सेवक (28), हिरण साफी (55), पप्पू पासवान (31), वैदिक डबाल (4), जीतेंद्र सहनी(41), मनीष कुमार (26), बिंदिया कुमारी (2), छोटू यादव (55), राम नारायण सहनी (55), सुशील मंडल (55) समेत अन्य शामिल हैं.
पागल कुत्ते के हमले से 60 से अधिक लोगों के घायल होने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. स्थानीय लोगों की माने तो पागल कुत्ता ने आतंक मचा रखा है. कुत्ते के डर से लोग घरों में दुबके रहते हैं. चिकित्सक ने बताया कि अब तक 60 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है. जिसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!