मधुबनी: मधुबनी में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पंडौल थाना के ककना गांव में नदी से अवैध बालू खनन करते हुए चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त किया गया है, जबकि नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सदर एसडीओ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीओ ने बताया कि जब वह इलाके से गुजर रहे थे तो उन्होंने नदी के पास काफी भीड़ देखी. नदी के पास पहुंचने पर पाया कि अवैध खनन का काम चल रहा था. अधिकारियों को देख कुछ लोग ट्रैक्टरों के साथ फरार होने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस को उन लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों को पंडौल थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है और जेसीबी तथा मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जिला खनन अधिकारी ने पंडौल थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है, और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.


इसके अलावा एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रशासन ने यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अपने संकल्प के तहत की है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती का संदेश जा रहा है.


इनपुट-बिन्दु भूषण


ये भी पढ़िए-  बिहार में बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा ब्रिज, 11 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ