मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. दरअसल बीते दो-तीन दिनों से मधुबनी में आर्केस्ट्रा डांसर माही मनीषा के कार्यक्रम का कई जगहों आयोजन किया गया था. इसी कड़ी में गुरुवार को खजौली में गणेश पूजा के अवसर पर माही मनीषा का कार्यक्रम होना था. इलाके में कमेटी के द्वारा यह सूचना दी गई थी रात के करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. माही मनीषा को देखने की चाहत रखने वाले मधुबनी जिले ही नहीं बल्कि दरभंगा और आसपास के जिलों से भी ट्रेन पर सवार होकर लोग खजौली पहुंच गए थे. रात 11:00 बजे तक भीड़ की संख्या लाख में हो गई लेकिन माही मनीषा समय पर नहीं पहुंच सकी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात के करीब 1 बजे तक लोग मैदान में खड़े रहे और हल्ला मचाते रहे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कमेटी के लोग संभाल नहीं पा रहे थे. लिहाजा कमिटी के लोग मौके से गायब हो गए इसी बीच करीब डेढ़ बजे माही मनीषा कार्यक्रम में पहुंची. जिसके बाद म्यूजिसियन स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ ने स्टेज पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. भीड़ की डिमांड थी कि देर किए बगैर पहले डांसर माही मनीषा को स्टेज पर बुलाया जाए. भीड़ को देखते माही मनीषा स्टेज पर पहुचते ही डांस शुरू भी हुआ लेकिन कुछ ही देर में बवाल हो गया. भीड़ ने माही मनीषा पर पानी का बोतल फेकना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें- Bihari Cricketer: बिहार के इन खिलाड़ियों पर IPL Mega Auction में बरसेगा पैसा, करोड़ों में लगेगी बोली


इस दौरान माही मनीषा के साथ आए उसके बॉडीगार्ड और कमेटी के लोगों ने भीड़ पर नियंत्रण करने की कोशिश की. इस बवाल के बीच कार्यक्रम को रोक दिया गया. वहीं भीड़ ने आक्रोशित होकर स्टेज में आग लगा दिया. बताया जा रहा है की करीब 30 लाख का स्टेज और साउंड सिस्टम का नुकसान हुआ है. वहीं भीड़ के बीच से जैसे तैसे माही मनिषा को निकाला गया. देर रात हुई यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.


इनपुट- बिंदु भूषण


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!