चाईबासा: सुदेश महतो बोले- राज्य में नहीं होगा महाराष्ट्र-हरियाणा के नतीजों का असर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar589163

चाईबासा: सुदेश महतो बोले- राज्य में नहीं होगा महाराष्ट्र-हरियाणा के नतीजों का असर

सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड दोनों राज्यों से बिल्कुल जुदा है और यहां का मुद्दा भी बिल्कुल अलग है.

सुदेश महतो ने कहा कि आजसू स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएगी. (तस्वीर साभार- @SudeshMahtoAJSU)

चाईबासा: आजसू (AJSU) सुप्रीमों सुदेश महतो ने कहा है कि महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव परिणाम का झारखंड के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि दोनों राज्य के अलग मुद्दे थे और वहां की जनता की अलग सोच थी. साथ ही अलग राजनीतिक समीकरण थे.

महतो ने कहा कि झारखंड दोनों राज्यों से बिल्कुल जुदा है और यहां का मुद्दा भी बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हम एनडीए (NDA) के साथ साझा मुद्दे पर चुनाव में जाएंगे, जो बिल्कुल अलग होगा.

आजसू सुप्रीमों आगे कहा कि झारखंड में 2 -4 नेताओं के चेहरे पर ही चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पूरे एनडीए के कार्यकर्ताओं की जवाबदेही होगी. 

सुदेश महतो ने कहा कि महाराष्ट्र व हरियाणा चुनाव पर एनडीए के बड़े नेता आकलन व मूल्यांकन करेंगे. उनका काम पार्टी का जनाधार बढ़ाने का है.

उन्होंने कहा की झारखंड में विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा. आजसू स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएगी.

हालांकि, उन्होंने माना की महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम ने साबित किया है कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों को कम आंका नहीं जा सकता है.