पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री तथा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने जदयू और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके बाद मांझी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने के नियमन को गत छह जनवरी को पटना उच्च न्यायालय द्वारा दरकिनार कर दिये जाने पर मांझी के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के उन्हें संभलकर बोलने की सलाह दी थी। इस पर यहां आज पत्रकारों से पासवान ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मांझी मुख्यमंत्री के पद पर क्यों बने हुए हैं, उन्हें उस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि मांझी के अदालत के फैसले का स्वागत करने तथा यह कहने पर कि उन्होंने इन विधायकों की सदस्यता रद्द नहीं किए जाने को कहा था, उनके एक मंत्री उन्हें संभलकर बोलने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि मांझी को मुख्यमंत्री के रूप में या तो हालात का मुकाबला करना चाहिए या फिर इतना अपमान और बेइज्जती सहकर वे क्यों मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं, उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।