बक्सर: जेल में छापेमारी में मिले गांजा और नकद पैसे, कई सिम कार्ड भी बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar554089

बक्सर: जेल में छापेमारी में मिले गांजा और नकद पैसे, कई सिम कार्ड भी बरामद

अभियान में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, समेत विभिन्न थानों के पुलिस बल शामिल थे. दो घंटे से ज्यादा की तलाशी के बाद जेल से गांजा नगद रुपये तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

रविवार को बक्सर जेल में भी छापेमारी अभियान चलाया गया.

बक्सर: राज्य मुख्यालय के निर्देश पर बिहार के विभिन्न जिलों के तर्ज पर रविवार को बक्सर जेल में भी छापेमारी अभियान चलाया गया. मुख्यालय के निर्देशानुसार दिन में तकरीबन 10:30 बजे से बक्सर में भी छापेमारी अभियान शुरू किया गया. 

अभियान में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, समेत विभिन्न थानों के पुलिस बल शामिल थे. दो घंटे से ज्यादा की तलाशी के बाद जेल से गांजा नगद रुपये तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि घंटो तक चले अभियान में किचन में गैस सिलेंडर के बीच में पॉलिथीन में बांध कर फेंके हुए 51 सौ रुपये नगद तथा वहीं से दो सिम कार्ड तथा दो पुड़िया गांजा की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि जेल में उपलब्ध सामग्रियों के अतिरिक्त जो सामग्रियां मिली है, उससे यह प्रतीत होता है कि जेल की सुरक्षा कमजोर है. ऐसे में सुरक्षा को बढ़ाई जाएगी. 

दरअसल बक्सर जेल में सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. बक्सर में भी वर्ष 2016 की 30 दिसंबर को जेलब्रेक की घटना हुई थी. जिसमें 5 अपराधी भाग निकले थे. ऐसे में बक्सर जेल को भी अति संवेदनशील माना जाता है.