विधायक श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा नामंजूर, सभी बिन्दुओं पर जांच का मिला आश्वासन
बिहार बड़हरिया के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने अचानक इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. लेकिन फिलहाल श्याम सुंदर सिंह का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है.
पटना: बिहार के बड़हरिया के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने अचानक इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. लेकिन फिलहाल श्याम सुंदर सिंह का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. आपको बता दें कि अपने क्षेत्र के पचरुखी चीनी मिल की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे से श्याम सुंदर सिंह नाराज थे.
स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं का विरोध किया था तो इस मामले करीब 200 लोगों पर एफआईआर किया गया. जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि जब हमारी जनता ही नही रहेगी तो हम विधायक रह कर क्या करेंगे? हालांकि श्याम सुंदर सिंह का इस्तीफा नामंजूर कर लिया गया है.
साथ ही श्याम सुंदर सिंह को आश्वासन दिया गया है कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जाएगी. इस्तीफा नामंजूर होने के बाद श्याम बहादुर सिंह ने सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई सत्ता से नहीं जनहित को लेकर है. एक..दो लोग नहीं बल्कि कई लोगों का सवाल है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सुशासन में कोई खोट नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी क्षेत्र का जनता उनसे खुश है. नीतीश कुमार से भी वो खुश हैं लेकिन वो क्षेत्र की और लोगों की समस्या आगे रखना चाहते थे.