मोतिहारी में महिला सिपाही की अन्य पुलिस वालों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला सिपाही पूनम कुमारी का कहना यह है कि वह पुलिस लाइन अपना वेतन मांगने गई थी. उसके बाद उनके साथ मार पिटाई कि गई. महिला सिपाही पूनम कुमारी ने मोतिहारी पुलिस लाइन के मेजर सहित अन्य पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेतन की मांग 
महिला सिपाही पूनम कुमारी के अनुसार उसका वेतन भी 2021 से बंद है. महिला सिपाही पूनम के आरोप को लेकर नगर थाना में एक सनहा दर्ज हुआ है. महिला सिपाही के पिटाई मामले को लेकर एसपी ने महिला डीएसपी को जांच करने का जिम्मा दिया है. पूनम का कहना है कि कई महीनों से उनका वेतन नहीं दिया गया है. इसी मामले को लेकर वह मोतिहारी के पुलिस लाइन में गई थी. जिसके दौरान उनके साथ मारपीट की गई. 


यह भी पढ़े:‘अपराधी सलाखों के अंदर रहेगा या बिहार के बाहर’, मंत्री जमा खान ने कहा


पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद
वहीं पुलिस लाइन के मेजर ने बताया है कि महिला सिपाही पूनम का वेतन रिलीज हो चुका है और मेजर का कहना ये भी है कि महिला सिपाही पूनम कुमारी ड्यूटी नहीं करती है और हमेशा ऊलजलूल दूसरों पर आरोप लगाते रहती है. पूनम के साथ मारपीट नहीं हुआ था. पूनम ने ही दो सिपाही की पिटाई कर दिया है और अपने बचाव में पुलिस लाइन पर आरोप लगा रही है जो पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद है. 


यह भी पढ़े:नवीन जायसवाल ने 2019 में पहली बार खिलाया था 'कमल', क्या वापसी कर पाएगी कांग्रेस?