महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, ललन सिंह के क्षेत्र में तेजस्वी का बड़ा ऐलान
Tejashwi Yadav Free Electricity Announcement: मोदी सरकार के मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एरिया में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर डाला. तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी.
मुंगेर: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.' बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद दर्शन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत के मौके पर यह ऐलान किया. मुंगेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, बिजली बिल (Bihar Electricity Bill) और जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) से लोग परेशान हैं. देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में है और इसलिए हमने सरकार से मांग की है कि लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाए. हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
READ ALSO: राहुल गांधी सांप्रदायिक उन्माद फैलाने संभल के लिए निकले: सम्राट चौधरी
तेजस्वी यादव ने दावा किया, 17 माह के कार्यकाल में हमने 5 लाख नौकरी देने का वादा पूरा किया. साढ़े 3 लाख नौकरी की प्रक्रिया शुरू करने के बाद हम सत्ता से बाहर आए. जो लोग कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है, इसे हमने कर दिखाया. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, केवल जनता से मिलने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री को जनता को इसका विवरण देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि यात्रा के माध्यम से अफसरों को लूट की खुली छूट दी गई है.
तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री को चाहिए कि एक जिले में बैठकर 3 से 4 जिलों की समीक्षा करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, राज्य में कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ. इस हफ्ते भी एक पेपर लीक हुआ है. उनको कम से कम बताना चाहिए कि सभी लीक के तार एक ही जिले से क्यों जुड़ते हैं. तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि बीपीएससी एग्जाम में 10 दिन शेष हैं लेकिन परीक्षा पैटर्न बदले जा रहे हैं. 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा, 10% ईडब्ल्यूएस और 65% एससी एसटी ओबीसी आरक्षण का प्रावधान किया गया था. वर्तमान बहाली में यह लागू नहीं हुआ तो दोषी कौन है.
READ ALSO: फडणवीस के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकजुटता, नीतीश-नायडू भी होंगे शामिल
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, बिहार में मुख्यमंत्री केवल मुखौटा मात्र हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री थक चुके हैं और वे पहले जैसे मुख्यमंत्री नहीं रहे. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, लोकसभा प्रत्याशी रही अनिता कुमारी, पूर्व विधायक फुलेना सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट