मुंगेर: राज्य के डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर 12वीं के बच्चों का उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन करने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में आज गुरुवार को वाल्मीकि राजनीति महिला महाविद्यालय मुंगेर की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर बवाल काटा. सरकार के इस निर्णय के विरोध में सैकड़ों की संख्या में छात्राएं बीआरएम कॉलेज से लेकर पूरबसराय ब्रह्म स्थान तक जमा हो गई तथा विरोध प्रदर्शन करने लगी. प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना था कि उन लोगों ने इंटरमीडिएट के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन कराया है. राज्य सरकार को यह नया नियम नए शैक्षणिक सत्र से लागू करना चाहिए न कि जिस शैक्षणिक सत्र में बच्चे नामांकित हो चुके हैं उनके ऊपर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलोग जिस सत्र में नामांकन कराए हैं उस सत्र की शिक्षा संबंधित कॉलेज में ही पूरी की जानी चाहिए. नए शैक्षणिक सत्र 2024-26 पर इस नियम को लागू किया जाना चाहिए. हम लोग बीआरएम कॉलेज से 11वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं अब 12वीं की पढ़ाई के लिए हम लोग को दूसरे जगह जाने को कहा जा रहा है. यह हम लोग को किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. हम लोग इसका विरोध करते हैं. राज्य सरकार को अपना यह निर्देश वापस लेना चाहिए. इसको लेकर हम लोग संबंधित अधिकारी एवं राज्य सरकार को ज्ञापन देंगे.


वहीं दूसरी ओर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. अजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जो छात्राएं 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है उनका नामांकन अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगा. इस संबंध में छात्राओं को भी जानकारी दी गई है. बारहवीं में नामांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पोर्टल भी खोला गया है. इसके तहत आवेदन के लिए छात्राओं को 30 मार्च तक का समय दिया गया है. ऐसे में छात्राओं से कहा गया है कि वे लोग एक-दो दिन इंतजार कर लें. यदि राज्य सरकार इस नियम में परिवर्तन करती है तो उनकी परेशानी कम हो सके.


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, गेंहू की फसल को भारी नुकसान