Bihar Crime: 520 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, बरामद बाइक और पिकअप जब्त
Munger Crime News: बिहार के मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 520 लीटर अंग्रेजी शराब और 30 लीटर स्प्रिट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक पिकअप और एक बाइक को भी जब्त कर लिया है.
Munger Crime News: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में फोरलेन के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से लायी जा रही अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने एक बाइक से ले जा रहे 30 लीटर स्प्रिट के साथ दो लोगों को और गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बरियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर खड़गपुर मुख्य मार्ग के फोरलेन के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकर जब जांच की, तो जांच के दौरान वाहन से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 58 कार्टन बरामद किए, इसके साथ पुलिस ने वाहन में बैठे धनबाद निवासी किशन कुमार रवानी और नीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: उफ्फ.. मोनालिसा, जवां दिलों की धड़कन तेज कर देगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस! देखें तस्वीरें
520 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी अवैध शराब को गंगटा से बेगूसराय ले जा रहा था. पुलिस को वाहन जांच के दौरान गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 520 लीटर अंग्रेजी शराब मिली है. पुलिस ने शराब के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: अनाप-शनाप बयान दे लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे राजद के नेता : रामकृपाल यादव
30 लीटर स्प्रिट बरामद
आगे एसडीपीओ ने बताया कि दूसरी तरफ इसी फोरलेन में आ रहे एक बाइक सवार को रोका गया और जांच की गई तो उसके पास से एक प्लास्टिक डब्बे में 30 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. इस मामले में भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी बेगूसराय का निवासी हैं. एक का नाम मुरारी कुमार और दूसरे का आशुतोष कुमार हैं.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!