Bhojpuri Actress Monalisa: मोनालिसा भोजपुरी की एक मशहूर और बड़ी अभिनेत्री है. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अभिनेत्री ने अपना नाम अंतरा बिस्वास से बदल मोनालिसा रख लिया. जिससे आज ये लोगों में जानी जाती और मशहूर है. मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ हिंदी टेलीविजन शो और कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, जिनमें पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और अन्य कलाकार शामिल हैं.
अभिनेत्री मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर, साल 1982 में कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म में डेब्यू करने से की थी.
बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. इनकी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती के लोग दिवाने हैं. इन्होंने 120 से ज्यादा भोजपुरी की फिल्मों में काम किया है.
मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़, और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही इन्होंने हिंदी टेलीविजन शो में भी काम किया है.
मोनालिसा रियलिटी शो बिग बाॅस सिजन 10 की साल 2016 में कंटेस्टेंट रह चुकी है, बिग बॅास हाउस में ही इन्होंने अपने लांग टर्म बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्रम सिंह राजपूत के साथ शादी की थी.
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. इनका नेट वर्थ 20 करोड़ रुपये के आसपास का बताया जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा अपनी एक फिल्म के लिए 7 से 10 लाख रुपये चार्ज करती है. वहीं, टीवी शो में एक एपिसोड के लिए ये 50 हजार चार्ज करती है.
मोनालिसा को टीवी शो नजर में डायन मोहना राठौड़ के किरदार को निभाने के लिए भी जाना जाता है. इनके डायन के किरदान को लोगों ने काफी पसंद किया था, फैंस के जहन में इनका ये किरदार आज भी ताजा है.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, ये आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. यही वजह है कि इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैंस को मोनालिसा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों को सफेद सूट में शेयर किया, फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मेरा दिल एक गाते हुए पक्षी की तरह है.' मोनालिसा की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़