मुंगेरः Tejashwi Yadav: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को फिर से 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' शुरू करेंगे. इस बार तेजस्वी यादव बिहार के मुंगेर से तीसरे चरण की यात्रा शुरू कर रहे हैं. पहले दिन वह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे उस यात्रा को पहले ही पूरा कर लेना चाहते थे, लेकिन झारखंड में चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर सकें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर रहते हैं, क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर क्या समस्या है, उनसे फीडबैक मिलेगा, चुनाव के पूर्व पार्टी जो घोषणा पत्र जारी करेगी, उसमे इन समस्याओं को स्थान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बिजली बिल से परेशान हैं. उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली बिल से लोग परेशान हैं. हम लोगों ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगर हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: फडणवीस के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकजुटता, नीतीश-नायडू भी होंगे शामिल


उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिया कि यही नहीं इस सरकार से भी हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को हम लोग जनता की समस्या दूर करने के लिए मजबूर करेंगे. तेजस्वी ने फिर से एक बार रोजगार और नौकरी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि 17 महीने में हम लोगों ने पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरी देकर दिखाई है. 


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा कि अच्छी बात है कि वे यात्रा पर निकल रहे हैं. हालांकि उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी यात्रा में 200 से 250 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहा हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले चार दिनों तक वे मुंगेर प्रमंडल के जिलों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. यात्रा के अगले चरण में 15 दिसंबर को सुपौल, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार एवं 22 दिसंबर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!