बगहा: सरपंच की अनोखी पहल, वैक्सीन के लिए डुगडुगी बजाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
Bagha Samachar: बगहा के गंडक पार ठकराहा पंचायत में वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह फैल गई है.
Bagha: बगहा अनुमंडल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह और भ्रम फैला गया है. वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में हो इसके लिए प्रशासन द्वारा यहां जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
बगहा के गंडक पार ठकराहा पंचायत में वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह फैल गई है. ये यूपी से सटा इलाका है और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में यह इलाका आता है. दरअसल, बगहा के गंडक पार ठकराहा के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता नहीं होने के अभाव में ग्रामीण वैक्सीन नहीं ले रहे हैं.
इसी तरह जंगिरहा पंचायत में युवाओं की टोली और सरपंच मोतीलाल राम ने लोगों को जागरूक करने का पहल शुरू किया है. डुगडुगी बजाकर युवाओं की टोली और सरपंच ग्रामीण क्षेत्रों से अफवाह और भ्रम को दूर करने का अभियान चला रहे हैं.
गौरतलब है कि 2 महीना पहले एक बुजुर्ग को टीका लगा था और कुछ दिनों बाद बुजुर्ग की सामान्य मौत हो गई थी. इसको लेकर ग्रामीणों में अफवाह फैल गई कि बुजुर्ग की मौत वैक्सीन की वजह से हुई है और फिर ग्रामीण वैक्सीन लेने से इनकार करने लगे.
ऐसे में जंगिरहा पंचायत का सरपंच मोतीलाल राम ने फैसला किया कि वह अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करेंगे. ठकराहा पंचायत की 17 हजार की आबादी है और यहां पर 50% लोगों ने वैक्सीन ले लिया है लेकिन कुछ लोगों में वैक्सीन के प्रति गलत धारणा बनी हुई है.
वहीं, जंगिरहा पंचायत में करीब पांच हजार की आबादी है यहां केवल 25 से 30% लोग ही वैक्सीन लिए हैं. ग्रामीण कहते हैं बताते हैं कि गांव में एक बुजुर्ग को वैक्सीन लगा था उनकी मौत हो गई जिसके बाद लोगों में भ्रम फैला गया की वैक्सीन लेने के बाद मौत भी हो सकती है.
सरपंच मोतीलाल राम बताते हैं कि 15 दिनों के अंदर 9 लोग मरे हैं सब को सांस लेने की बीमारी सर्दी खांसी बुखार था, उनमें अधिकतर ने पहला डोज व कुछ लोगों ने दूसरा डोज भी लिया था. सरपंच का कहना है कि इसी वजह से पंचायत सहित पूरे इलाके में अफवाह व भ्रम फैल गया है कि टीका लेने से ही लोगों की मौत हुई है इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सरपंच बता रहे हैं कि वह खुद घर-घर जाकर डफली बजा लोगों को प्रेरित कर रहे हैं वैक्सीन लेना अनिवार्य है वहीं प्रखंड के वीडियो सनी सौरभ ने बताया कि हम लोगों ने हर पंचायत में माइकिंग कराई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव ने CM नीतीश के लिए मांगा नोबेल पुरस्कार! JDU ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि हमारे जितने फील्ड स्टाफ हैं, आंगनबाड़ी जीविका, आशा उन सबों के माध्यम से हर गांव में प्रचार-प्रसार करवाया गया है. टीका को लेकर कोई भ्रांति नहीं है कुछ लोगों में भ्रांति है हम मानते हैं ति ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कैंप लगाकर टीकाकरण भी हो रहा है जो लोग पॉजिटिव हैं वहां एएनएम को भेजकर नियमित जांच कराई जा रही है. संसाधन सीमित है जो मेन पावर है उन्हें फील्ड में मूव कर दिया गया है इसलिए दो ही जगह पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
(इनपुट- धनंजय द्विवेदी)