बगहा : बगहा के वाल्मीकीनगर में महिला के साथ ई रिक्शा चालकों ने गैंगरेप की घटना को अनजाम दिया. युवती नेपाल के आंख अस्पताल में इलाज करा वापस अपने घर लौट रही थी. इसी बीच दो ई रिक्शा चालकों ने उसके साथ बारी बारी से गलत काम किया और वीडियो भी बना लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
घटना वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के नर देवी माई स्थान जाने वाले रास्ते पर जंगल के भीतर की है. जहां नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया है. पीड़ित युवती का कहना है कि वह दो दिन पूर्व नेपाल आंख दिखाने गई थी. वहां से लौटकर वह गोल चौक स्थित बस स्टैंड पर बस पकड़ने गई. पीड़िता ने कहा कि नहर किनारे गए तो दो युवक जंगल से निकलकर आए और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगे और फिर गाली गलौज के बाद मारपीट पर उतारू हो गए. पीड़िता ने बताया है कि जंगल के भीतर ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ बारी बारी से गलत काम किया और उसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद वह अपने होने वाले पति के साथ नर देवी मुख्य सड़क पर आई और राहगीरों से सारा मामला बताया. 


आरोपियों को राहगीरों ने किया पुलिस के हवाले
इस घटना के कुछ देर बाद आरोपी जंगल की तरफ से सड़क पर आए, तो पीड़िता ने राहगीरों को बताया कि इन्ही लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया है. लिहाजा राहगीरों और स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है. आरोपी को पकड़कर लोगों ने थाना पर लाया जिसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपना नाम ताज मोहम्मद बताया. साथ ही फरार आरोपी का नाम गोलू कुमार सामने आया है. ये दोनों स्थानीय युवक हैं और पेशे से ई रिक्शा चालक हैं. बता दें कि दिन भर इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना पुलिस का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और जब पीड़िता के परिजन वाल्मीकीनगर थाना पहुंचे तो पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.


बता दें कि प्राथमिकी शिकायत में दोनों आरोपियों पर पोस्को एक्ट और दुष्कर्म समेत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले की पुष्टि खुद बगहा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने किया है और मामले में केस दर्ज कर जांच में जूट गए हैं तो वहीं पीड़िता को GMCH बेतिया भेजा जा रहा है. इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान के बाद अब आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.


इनपुट- इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए- Bhojpuri Song: शिल्पी राज और प्रवेश लाल यादव के "हरदिया के पेड़" ने मचाया हंगामा, 24 घंटों में 2 मिलियन के पार हुए व्यूज