बेगूसरायः बेगूसराय में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में बढ़ते अपराध को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. डीएम कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता हाथ में बैनर लेकर शांतिपूर्ण धरना देकर विरोध जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
जानकारी के लिए बता दें कि बेगूसराय में हाल के दिनों में अपराध चरम पर हो गया है. उस पर रोक लगाने के लिए महिलाओं पर अत्याचार बंद करने, केंद्र सराकर द्वारा लाए गए अग्रिपथ योजना को वापस लेने, जिले के विभिन्न अंचलों में दखिला खारिज करने, जिले मे भूमिहीन परिवारों को बासगीत का परिचय देकर बसाने, सभी प्रखंडों में बिजली बिल में गड़बड़ी में सुधार के लिए कैंप लगाने, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अपराध पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना दिया गया.


बिहार में दिल्ली और पंजाब की तरह होना चाहिए कार्य
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने कहा कि बिहार में दिल्ली और पंजाब की तरह विकास कार्य होने चाहिए. बिहार में भी सिर्फ ईमानदारी से लोग काम करने लगे तो अपराध पर तो लगाम लगेगा ही सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी.


ये भी पढ़िए- टाउन थाना पुलिस ने 19 कार्टन विदेशी शराब की खेप को किया जब्त