Bettiah: पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया हरिपकड़ी रोड स्थित केशरी केयर सेंटर नामक एक निजी नर्सिंग होम में गर्भवती और नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बहुत बवाल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान नर्सिंग होम के संचालकों को एक कमरे में बंद होना पड़ा. संचालक की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस के अवर निरीक्षक सुरेश राव समेत महिला पुरुष जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को शांत कराया.


दरअसल प्रसूता के परिजन संचालक पर दो-दो हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा वो अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और उगाही की बात कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bettiah: बिजली कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से शख्स की मौत, 1 अन्य घायल


इस दौरान मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक सुरेश राव ने बताया कि गोविन्दगंज थाना के लोकनाथपुर गावं निवासी रमेश शर्मा की पत्नी सुमन देवी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत इलाज के दौरान ही गई थी. जिसके बाद परिजनों ने बवाल किया था. एसआई ने बताया कि आवेदन मिलने पर कोई कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो में समझौता वार्ता जारी है.


(इनपुट: इमरान)