Bettiah News: बिहार के बेतिया जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है कि जानकर भी आपको भरोसा नहीं होगा कि आखिर ऐसा भी हो सकता है. दरअसल, सिसवा मंगलपुर गांव में सात साल पहले प्रेम विवाह करके आई महिला का शव पुलिस ने कब्र से निकलवाया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को गंडक नदी के किनारे कब्र से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है. आइए पूरा मामला जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात साल पहले सूरत में की थी शादी 
श्रीनगर थाना के चौकीदार ने बताया कि मृतक महिला का नाम मैयरा खातून है जो सूरत की रहने वाली थी. मैयरा ने सात साल पहले सूरत में प्रेम-प्रसंग में रेहान से शादी कर ली थी, जिससे दो बच्चे भी हैं. चौकीदार ने बताया कि महिला की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर है. ससुराल वालों पर आरोप है कि उन लोगों ने दो दिन पहले महिला की हत्या करके शव को गंडक नदी किनारे दफन कर दिया था.


ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या की आशंका, लीची बगान से मिला शव


ससुराल वालों पर हत्या का आरोप 
श्रीनगर थाना के चौकीदार के अनुसार, महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की भनक ग्रामीणों को लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.


वारदात के बाद से ससुराल वाले फरार 
मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच जुट गई है. पुलिस ने महिला के मायके वालों से भी संपर्क करने की कोशिश किया. हालांकि, अभी तक महिला कोई भी परिजन यहां आया नहीं है.


Reporter: Dhananjay Dwivedi


ये भी पढ़ें- 2021 में बिहार से चोरी हुई बोलेरो, अब ने यूपी से हुई बरामद, जानिए कैसे पहुंची पुलिस