Bihar Electricity Bill: मीटर में किया है गड़बड़ तो होगी विभागीय कार्रवाई,विभाग ने तैयार की सूची
Bihar Electricity Bill: बिजली विभाग ने अब राज्य के हर घर दस्तक देने की तैयारी में है. इसके लिए विभाग ने प्लान भी तैयार कर लिया है. विभाग की टीम इसी सप्ताह से हर घर में दस्तक देगी और बिजली की खपत की जांच करेगी.
बेतिया: Bihar Electricity Bill: बिजली विभाग ने अब राज्य के हर घर दस्तक देने की तैयारी में है. इसके लिए विभाग ने प्लान भी तैयार कर लिया है. विभाग की टीम इसी सप्ताह से हर घर में दस्तक देगी और बिजली की खपत की जांच करेगी. इससे ये पता चलेगा कि किस घर में बिजली की कितनी खपत हो रही है और किस घर में कितना बिल बन रहा है इस बात की जांच करेगी. बेतिया के शहरी एक के कनीय विद्युत अभियंता मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि टाउन वन के लिए विभाग की ओर से करीब 20 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि कार्यपालक विद्युत अभियंता मनीष शाक्य के निर्देश पर टीम बनाकर राजस्व प्राप्ति के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक 47 लोगों की लाइन को बकाए की वजह से काट दी गई है. जबकि 17 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा कि अब मोहल्ले के एक-एक घर की विभाग की टीम पड़ताल करेगी. घरों में लगे मीटर, उसकी क्षमता और लोड की जांच ही टीम का काम होगा. विभाग खासकर वैसे घरों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करेगी जिनके यहां बिजली विभाग के मानक से काफी कम बिजली का इस्तेमाल हो रहा है.
यानी घर दो और तीन मंजिल लेकिन खपत 50 यूनिट से भी कम है. ऐसे हर घर में जाकर जांच की जाएगी. बिजली के विभिन्न उपकरणों का उपयोग हो रहा है. बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है. विभाग लगातार इनकी मॉनिटरिंग कर रही है. अभियान चलाकर इस बात कर जांच की जाएगी और जो लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.