Bihar: चुनावी प्रचार से वापस आ रहे मुखिया की साजिश के तहत हत्या, इलाके में तनाव
बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा की दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना में बोलेरो चालाक और अन्य फरार होने में सफल रहे.
Banka: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा की दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना में बोलेरो चालाक और अन्य फरार होने में सफल रहे. हालांकि बल्लीकित्ता नहर के पास पीछा कर रहे ग्रामीणों ने बोलेरो को रोक लिया था. गाड़ी डीलर राजीव चौधरी के पत्नी के नाम पर है.
दरअसल, प्रवीण झा अपनी बाइक से भरको पंचायत से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान इंगलिशमोड़-शंभूगंज मुख्यमार्ग के पास पंचायत भवन के समीप पीछे से एक बोलोरो ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जब वो गिर गए तो ड्राइवर ने उन्हें पीछे से कुचल दिया. जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दे कि मृतक प्रवीण आरटीआई कार्यकर्ता भी थे. इससे पहले भी आरटीआई को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर लोगों ने बताया कि मुखिया प्रवीण की शिकायत की वजह से डीलर राजीव चौधरी का लाईसेंस रद हुआ था. जिस वजह से सब लोग इसे ही हत्या का मुख्य कारण मान रहे हैं.
इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस इस समय राजीव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जिस वजह से अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है, ताकि इलाके में कोई भी बड़ी हिंसा न हो.