सारण : सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद शनिवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की आठ सदस्यीय टीम प्रभावित गांव जांच करने पहुंची. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद की आठ सदस्यीय टीम पहुंची फुलवरिया भाथा नोनिया टोली 
राजद की आठ सदस्यीय जांच दल के नेताओं ने गांव पहुंचकर लोगों से बात की और पीड़ितों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली. मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राजद की जांच टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर उसे पार्टी के प्रमुख को सौंपेगी. 


राजद की आठ सदस्यीय टीम के सदस्यों ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना 
इस जांच टीम का नेतृत्व कर रहे सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शराबबंदी के नियम और कानून पर फिर से समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार 20-20 लाख रुपये की मुआवाज और सरकारी नौकरी दे. 


शराबबंदी के बाद पूरे बिहार में जहरीली शराब पीकर गरीब लोग मर रहे हैं
साथ ही उन्होंने कहा कि शराब बंदी असफल है या साजिश है. शराबबंदी के बाद पूरे बिहार में जहरीली शराब पीकर गरीब लोग मर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं साजिशन शराबबंदी की नीति लादा गया है. शराबबंदी के नाम पर शराब माफिया, पुलिस प्रशासन और सरकार में बैठे लोग मालामाल हो रहे हैं. जबकि जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं. पूरे बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं है. प्रशासन और माफिया की मिलीभगत से आसानी से शराब घर-घर पहुंच पहुंच रहा है. शराबबंदी नहीं, बल्कि बेड डिलीवरी का दौर चल रहा है.


ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार पर दिया बड़ा बयान


वहीं बता दें इस जांच टीम में विधायक केदार सिंह, विधायक छोटेलाल राय, विधायक जितेन्द्र कुमार राय, विधायक सुरेन्द्र राम, विधायक श्रीकांत यादव, राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय भी शामिल थे.