Chhapra Jail : आप ने सुना होगा कि मैं तुझको जेल भिजवा दूंगा. ये शब्द अक्सर लोग अपने विरोधियों के बारे में कहते हैं. इसका मतलब ये होता है कि तुम्हें बाहर की आजादी वाली दुनिया से दूर सजा के तौर पर जेल में करा दूंगा. जेल जाने का मतलब हुआ अपनी करनी की सजा भुगतना. वहीं, अगर आप ये सुने कि जेल में मौज भी की जा सकती है, तो आप हैरान हो जाएंगे. क्योंकि वहां पर मौज करने की आजादी नहीं होती है. खैर, हम अपनी खबर पर आते हैं और आपको बताते हैं कि हमने किस घटना के लिए इतनी भूमिका बनाई है और हम आपको क्या बताना चाह रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जेल में बंद कैदियों की मौज!


दरअसल, बिहार के छपरा जिला जेल में बंद कैदियों की मौज है. ये हम नहीं कर रहे हैं. जेल से वायरल कैदियों का वीडियो इसका जिता जागता सबूत है. जेल में कैदियों के मस्ती करते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदी किस तरह से भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. एक कैदी तो लगता है जैसा शराब के नशे में इतना चूर है कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. आखिर वह क्या कर रहा है. कमर पर हाथ रखकर खूब झूम रहा है. वहीं, उसके साथ अन्य कैदी भी जमकर डांस कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें : भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, डीएसपी ने कही ये बात


कब का वीडियो इसकी पुष्टी नहीं


छपरा जेल का ये वीडियो कब का इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वायरल वीडियो में कैदियों की हरकत और पहनावे को देखकर लगता है कि ये वीडियो होली के आसपास का है. क्योंकि वीडियो में दिख रहे कैदियों के हाथ और चेहरे पर रंग लगा हुआ है. साथ ही होली का गाना बज रहा है. हालांकि, जी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


ये भी पढ़ें : बारिश शुरू हुई भी नहीं...मारपीट चालू! जानें पूरी घटना