Ashutosh Shahi Murder Case की जांच करेगी CID, जानें पूरा मामला
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच अब CID को सौंप दिया गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के मामले को अब CID जांच पड़ताल करेगी.
मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन जगह-जगह लोगों की हत्या हो जा रही है. इन अपराधियों पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी की हत्या हो गई. अब इस मामले को सीआईडी के हाथ में सौंप दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में बीते सप्ताह नगर थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच अब CID को सौंप दिया गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के मामले को अब CID जांच पड़ताल करेगी.
बता दें कि 21 जुलाई की रात नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत उनके दो अंगरक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान 5 लोगों को गोली मार दी गई थी. मामले में 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, जिसमें 3 पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं तीन मुख्य आरोपी अबतक फरार है.
इनपुट- मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- Vastu Tips: सावधान! इस दिशा में बच्चों के लिए ना बनाएं कमरा, नहीं तो हमेशा रहेंगे बीमार