खेत में काम कर रहे किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, कुदाल चलाकर बचाई जान
Bihar News: बगहा में एक मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि किसान खेत में सिंचाई कर रहा था इसी दौरान किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में किसान गोबरी बिन (50) बुरी तरह से जख्मी हो गया है. घायल गोगरी बिन ने बताया कि कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह से अपने आप को बचाया.
बगहा:Bihar News: बगहा में एक मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि किसान खेत में सिंचाई कर रहा था इसी दौरान किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में किसान गोबरी बिन (50) बुरी तरह से जख्मी हो गया है. घायल गोगरी बिन ने बताया कि कुदाल के डंडे से मारकर किसी तरह से अपने आप को बचाया. हालांकि इस दरमियान किसान का हाथ बुरी तरह से टूट गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए GMCH रेफर कर दिया गया है.
मामला बगहा 2 प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत के पोखरभिंडा सरेह का है. जानकारी के मुताबिक किसान गोबरी पोखरभिंडा सरेह में खेतों की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर दिया. दरअसल किसान पइन के माध्यम से अपने खेत में पानी डाल रहा था. इसी पइन में मगरमच्छ पहुंच गया. घटना बीते बुधवार (31 मई) की देर शाम की है.
इस मामले में SDH के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर के. बी. एन सिंह ने बताया कि किसान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मगरमच्छ ने किसान के हाथ पर वार किया है। ऐसे में हाथों का नस डैमेज हो गया है. बता दें कि गंडक नदी मगरमच्छों के लिए बड़ा अधिवास केंद्र है. ऐसे में गंडक नदी से मगरमच्छ निकलकर आस पास के डोभ व नहर में आ जाते हैं जिसके कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर यहां हो जाती हैं.
इनपुट- इमरान अजीज