मुजफ्फरपुर :  मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के अतरद स्थित प्रजापति नगर में जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी में मौत मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार शाम करीब चार बजे किराये के मकान में रह रही जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी शव संधिग्ध अवस्था मिलने के बाद आशंका जताई जा रही कि उनकी मौत काफी देर पहले हुई थी. जिस स्थिति में शव मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. मूल रूप से लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं और उनका शव कमरे से सटे हॉल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. जिसके एक पैर में जूता था और दूसरा बाहर निकला था और उनका मोबाइल कमरे में भी मिला है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.


वही मौत की सूचना पर देर रात सहायक अभियंता महिमा कुमारी के माता पिता लखीसराय से पहुचें. अचानक मौत की सूचना पर पूरा परिवार सदमे में है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही महिमा के परिजनों ने रविवार को एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात कर महिमा की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.


पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि परीजनों की ओर से जो आवेदन दिया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जो भी तक सामने आएंगे कार्रवाई करेंगे. अगर हत्या की बात सामने आती है जो भी इसमें शामिल होंगे उन पर पुलिस शख्स से सख्त कार्रवाई करेगी.


इनपुट : मणितोष कुमार


ये भी पढ़िए - PM Narendra Modi : बिहार में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी : सम्राट चौधरी