भारत में हो रहे जी20 2023 में बिहार के अनमोल सोवित को भारत सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि भारत को इस वर्ष जी 20 देशों की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है. इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित होगा.
पटना: इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत को इस वर्ष जी 20 देशों की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है. इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित होगा.
भारत 1 दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता करेगा और सितंबर 2023 में भारत में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, अमेरिका व यूरोपीय संघ शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को जी 20 के थीम, लोगो एवं वेबसाईट का अनावरण किया है.
इस बीच, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने बिहार के अनमोल सोवित को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. युवा कार्यक्रम विभाग ने जी 20 कार्यक्रमों के दौरान युवाओं के विकास एवं युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु वाई 20 का गठन किया है. जिसके अंतर्गत युवा कार्यक्रम विभाग वाई 20 समिट 2023 का आयोजन करेगा.
इस आयोजन की सफलता के दृष्टिकोण से विभाग ने एक छह सदस्यीय समिति का भी गठन किया है. इस छह सदस्यीय समिति में अनमोल सोवित को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिर्बन गांगुली को सचिव बनाया गया है. यह समिति वाई 20 समिट 2023 के थीम, कान्सेप्ट, कार्यक्रमों के आयोजन, और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर कार्य करेगी.
अनमोल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से हैं और उन्हें पूर्व में भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिसका निर्वहन उन्होंने सफलता पूर्वक किया है. अनमोल सोवित वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं लद्दाख के युवा मोर्चा प्रभारी हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान अनमोल सोवित ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि राष्ट्र को आज जी 20 की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया जा रहा है, यह प्रत्येक नागरिक हेतु गर्व का क्षण है. इसका पूरा श्रेय हमारे कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों को जाता है.
उन्होंने कहा कि यह इसी सरकार में संभव है कि जमीन पर कार्य करने वाले किसी युवा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाए. इधर, अनमोल को इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए भाजपा आईटी सेल ने बधाई दी है. प्रदेश आई टी सेल के संयोजक मनन कृष्णन और सह संयोजक शुभम राज सिंह ने अनमोल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकामना दी है.
(आईएएनएस)