पटना: बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले एक स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ी को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. संतोष कुमार सिंह के पेट और पैर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक उसे गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.


गोपालगंज एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब नोनिया टोली निवासी और जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार सिंह बुधवार रात नगर थाने से घर लौट रहे थे.


उन्होंने कहा, 'हम आरोपियों की पहचान के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं. हमारे पास हमलावरों के बारे में कुछ सुराग हैं. उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.'


सूत्रों ने बताया है कि संतोष कुमार नगर थाने में बैठा करता था और उसे स्थानीय पुलिस का मुखबिर होने का शक था और हो सकता है हमला इसी आधार पर हुआ हो.


(आईएएनएस)