गोपालगंज: गोपालगंज में कुहासे की वजह से अनियंत्रित ट्रक ने मंगवार को पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. बता दें कि गोपलगंज में इससे पहले भी कई दुर्घनटाएं हो चुकी है, जिसमें कई लोगों की मौत तक हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव की है. जानकारी के मुताबिक कुचायकोट के करमैनी गांव के समीप गन्ने से लदा ट्रैक्टर पलट गया था. जिसके वजह से वाहनों का लम्बा जाम हो गया. जाम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस जाम हटा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन में जोरदार ठोकर मार दी. जिसके वजह से पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे कोई हताहत नहीं हुआ है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि करमैनी गांव के समीप कुहासे की वजह गन्ने से लदा एक ट्रैकर पलट गया. पुलिस के जवान वाहनों का हटाकर जाम मुक्त करवा रहे थे कि एक ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. हालंकि इस हादसे में कोई पुलिस जवान घायल नहीं हुआ है. जाम को हटा दिया गया है और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.


इस मार्ग पर पहले भी हो चुकी है दुर्घटना
बता दें कि यह पहली दुर्घटना नहीं है इससे पहले भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. कई बार तो लोगों को मौत तक भी हो चुकी है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं होता है. यहीं कारण है कि इस मार्ग पर दुर्घटना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है.


इनपुट- मदेश तिवारी


ये भी पढ़िए- अगली राजनीतिक लड़ाई ‘नागपुर बनाम नालंदा’ होगी- तेजस्वी यादव