बगहा: बगहा में हीट वेव और लू को लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. वैसे तो मौसम विभाग ने राज्य में अभी मौसम की बेरुखी और गर्मी को लेकर सतर्कता के निर्देश दिये हैं. नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित पश्चिम चम्पारण जिला में भी कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी का व्यापक असर देखा जा रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में शय्या वार्ड की व्यवस्था की है क्योंकि मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगहा में बढ़े फूड पॉइजिंग व डायरिया के मरीजों की संख्या के बाद अनुमंडल अस्पताल में ऐसे मरीजों के दवा इलाज की समुचित व्यवस्था की गईं है. इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक नदीम ने बताया कि खाना कम लेकिन पानी और जूस का सेवन अधिक करने की जरूरत है. तो वहीं बिना किसी खास वजह और काम के दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. क्योंकि कड़ी चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में पारा 42 सें 45 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना है. लिहाजा आपकी सतर्कता और बचाव ही हीट वेव और लू से आपकी सुरक्षा कर सकता है.


बता दें कि गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर लोगों की भीड़ कम दिख रहीं है जो लोग आवाजाही क़र रहें हैं. वे टोपी, चश्मा और गमछी ओढ़कर निकल रहें हैं तो वहीं कोल्ड ड्रिंकस लस्सी और जूस की दुकानों में भीड़ देखी जा रहीं है. पारा बढ़ने के कारण हीट वेव के टॉर्चर में लोगों का जीना मुहाल हों गया है लिहाजा लोग गर्मी सें बचने के तमाम हथकंडे अपना रहें हैं ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्क़तें मजदूरों और रिक्शा चालकों के अलावा राहगीरों को भी हो रहीं हैं.


इनपुट- इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए- Historical Places of Bihar: इस गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं बिहार घूमने का प्लान, देखें 10 ऐतिहासिक स्थल