मुजफ्फरपुर:  मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन किसी भी तरह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी कड़ी में अब  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव JDU के उम्मीदवार  मनोज सिंह कुशवाहा का प्रचार करेंगे. इस बात की जानकारी JDU के  बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी मतों से होगी महागठबंधन की जीत 


इस उपचुनाव को लेकर JDU के  बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन को एक बड़ी जीत हासिल होगी. ये चुनाव एकतरफा होने वाला है और महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को बड़ी जीत मिलेगी. सात दल महागठबंधन का समर्थन कर रहे हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही प्रचार करने आए और उनके आने की तारीखों का भी हम जल्द ही ऐलान करेंगे.  बता दें कि मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव CM नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं जा पाए थे. 


इस वजह से हो रहे है चुनाव 


गौरतलब है कि RJD के विधायक अनिल साहनी को धोखाधड़ी के एक मामले दोषी पाए गए है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुना दी है. इस वजह से कुढ़नी सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. बीजेपी ने काफी ज्यादा चिंतन के बाद  केदारप्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. वो 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 700 से ज्यादा वोटो से हार गए थे. RJD ने इस बार JDU के लिए इस सीट को छोड़ने का फैसला किया था. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है. उनके अलावा एआईएमआईएम ने मोहम्मद गुलाम मुर्तज़ा को उम्मीदवार बनाया है.