बगहा: Liquor Ban: बिहार में जारी शराबबंदी के बीच राज्य में आए दिन शराब की खेप बरामद हो रही है. ताजा मामला बगहा से है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इंडियन गैस के ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. वहीं अवैध शराब के धंधे में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यूपी बिहार सीमा पर बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां धनहा के गौतम बुद्ध सेतु पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक इंडियन गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक की जांच किया गया. जिसके केविन से 252 लीटर 9 सौ एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं शराब के साथ ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बगहा एसपी किरण कुमार जाधव को मिली गुप्त सूचना के बाद मिले निर्देश पर शराब औऱ शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी और तलाशी की जा रही है. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के ग्राम रामवन मलाही टोली निवासी चंद्रकिशोर सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी के रूप में हुई है.


गिरफ्तार चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखा है. बावजूद इसके यहां नेपाल और यूपी सीमा से अक्सर अवैध शराब की खेप पहुंचाने में तस्कर और धंधेबाज जुटे हुए हैं. लेकिन शराब के धंधेबाज डाल डाल तो पुलिस पात पात पहरेदारी में खाक छान रही है.


इनपुट- इमरान अजीज


ये भी पढ़ें- Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद के ये 10 लुक जिसे देख छुट गए थे पसीने! देखे वायरल फोटो