मधेपुरा: Bihar News: बिहार के मधेपुरा में आज एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसके बाद से ही पूरे इलाके में मातम छा गया. दरअसल यहां एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई और एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके बाद इस दुर्घटना से वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने एसएच 91 जाम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दुर्घटना मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज/ मुरलीगंज एसएच 91 पर प्रसादी चौक के समीप हुई है. इस सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News:बिहार में सियासी बढ़त के लिए 'विशेष राज्य का दर्जा' की होती रही है मांग


इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शवों को रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बता दें कि पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर विशहरिया गांव से बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज स्थित कुस्थन गांव जा रहे थे, बाइक पर मां और बेटी सवार थी. इसी दौरान एसएच 91 पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 


वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल से पुलिस ने ड्राइवर और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया.