Motihari News: बिहार में मानव तस्करी का पर्दाफाश! गुजरात भेजे जा रहे थे 17 नाबालिग बच्चे, ट्रेन से ऐसे किए गए रेस्क्यू
Bihar News: बिहार के किशनगंज और अररिया जिलों से बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चों को अवध एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19038) से गुजरात के सूरत जाने की सूचना मिली. चाइल्ड केयर मोतिहारी और जीआरपी ने सुगौली में इन 17 नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया.
Motihari News: गुरुवार को अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे 17 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड केयर ने ट्रेन से बचा लिया. दरअसल, सुगौली स्टेशन पर जीआरपी और चाइल्ड केयर ने मिलकर उन्हें सुरक्षित रखा. कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें उनके अभिभावकों को सौंपा जाएगा. बच्चों के शिक्षक ने भी इस मामले में शामिल होकर बताया कि उन्हें गुजरात के मदरसे में पढ़ाई कराने की बात की गई.
पीड़ित बच्चों से की जा रही पूछताछ
चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर अभिषेक कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे मुजफ्फरपुर से गुजरात के सूरत जा रहे थे. ट्रेन में सभी नाबालिग बच्चों की स्थिति अजीब थी. किसी भी बच्चे के साथ न तो कोई शिक्षक था और न ही कोई अभिभावक. उन्हें सभी को सुगौली स्टेशन पर उतारा गया और पुलिस को सूचित किया गया. मामले की जांच हो रही है और चाइल्ड लाइन का मानना है कि बच्चों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. स्थानीय थाने को मामले की सूचना दी गई है.
सूचना के आधार पर चाइल्ड केयर ने लिया एक्शन
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज और अररिया जिलों से बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चों को अवध एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19038) से गुजरात के सूरत जाने की सूचना मिली. चाइल्ड केयर मोतिहारी और जीआरपी ने सुगौली में इन 17 नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया. सभी नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन मोतिहारी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और अभिभावकों की बातें अलग-अलग हैं.
ये भी पढ़िए- UPSC CSE Final Result: मां करती थी आंगड़बाड़ी में सेविका का काम, बेटे अफजल ने UPSC में मारी बाजी