Motihari News: पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी डॉक्टर मोहम्मद साह आलम ने रविवार 11 अगस्त को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मोहम्मद साह आलम एयरफोर्स से रिटायर्ड थे और जनवरी में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुसाइड नोट में मोहम्मद साह आलम ने लिखा है कि मेरी पत्नी साजिया और ससुराल वालों ने मुझे बहुत टॉर्चर किया है. इससे मेरा मानसिक तनाव बढ़ गया है. मैं अब जीना नहीं चाहता. मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं. इस मामले में मोहम्मद साह आलम के बेटे ने बताया कि उनकी मां पापा को प्रताड़ित करती थीं. बेटे ने कहा कि वे दोनों भाई-बहन हैं और अब नहीं जानते कि वे किसके साथ रहेंगे. बेटे ने यह भी कहा कि उनके पिता खुदकुशी नहीं कर सकते थे और उनके मां ने उनके पिता पर केस किया था, जिसे पापा ने जीत लिया था. इससे पापा डिप्रेशन में रहते थे.


घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के मुखिया के पति नयाब आलम मौके पर पहुंचे. उन्होंने खिड़की तोड़कर मोहम्मद साह आलम को पंखे से उतारा और रक्सौल के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर सुजीत कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन संतुष्टि के लिए अस्पताल ले जाया गया. साथ ही मोहम्मद साह आलम के भाई सगीर अंसारी ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वाले तंग करने लगे थे. पत्नी साजिया खातून हमेशा पैसे की मांग करती थीं. एयरफोर्स कोर्ट में पति-पत्नी के विवाद का मामला चल रहा था, जिसमें मोहम्मद साह आलम के पक्ष में फैसला आया था. सगीर अंसारी ने सवाल उठाया कि एक सेना के आदमी ने खुदकुशी कैसे की, जिससे पता चलता है कि ससुराल वालों द्वारा कितनी प्रताड़ना की गई थी. रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए विशेष खास है सावन का चौथा सोमवार, जानें अपना राशिफल