मुजफ्फरपुर: Bihar News: पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से लोगों के मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो लोगों की जहरीली शराब पीने से जान चली गई थी वहीं अन्य लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी. प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी मौत का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को आज मुजफ्फरपुर में एक और शख्स की शराब पीने से संदिग्ध मौत हो गई। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के बिंदा गांव के रहने वाले कामेश्वर साह उर्फ कमलेश्वर साह की जहरीली शराब पीने से शनिवार की रात घर आने के बाद रविवार की अहले सुबह संदिग्ध मौत हो गई. मृतक की पत्नी कमली देवी ने मुसहरी थाना के पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में जहरीली शराब पीने से उसके पति की मौत होने की बात बताई है. उसने कहा कि बीते 30 सितंबर की देर शाम यह सूचना मिली थी कि बिंदा गांव के बांध पर उसके पति बेहोश पड़े हुए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोग के साथ वहां जाकर देखा तो मुंह से झाग निकल रहा था और शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद उठाकर घर लाया गया और स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू कराया गया,लेकिन, अचानक देर रात उनकी मृत्यु हो गई है.


ये भी पढ़ें- नौकरियों की बहार! तेजस्वी ने बताया BSSC अब 12 हजार से ज्यादा पदों पर करेगी भर्ती


मृतक की पत्नी ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि मुसहरी थाना क्षेत्र के बिंदा बांध पर शराब का कारोबार करने वाले कमेश्वर सहनी और लखींद्र सहनी ने उसके पति को जहरीली शराब पिलाकर एक साजिश के तहत मार दिया है. वहीं पूरे गांव में इस बात की चर्चा है कि जहरीली शराब से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. 


पूरे मामले पर मुसहरी थानेदार नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिंदा गांव में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर जाकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला क्लियर हो पाएगा.
(रिपोर्ट- मणितोष कुमार)