Muzaffarpur AQI: खतरनाक हुई मुजफ्फरपुर की हवा, AQI पहुंचा 460, शहर में लगातार किया जा रहा पानी का छिड़काव
Muzaffarpur AQI News: दिल्ली के बाद बिहार के कई शहरों का हवा भी अब खतरनाक होने लगा है. शहर मुजफ्फरपुर का प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक हो गया है. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर इलाके का AQI 460 तक पहुंच चुका है.
Muzaffarpur AQI News: देश की राजधानी नई दिल्ली के बाद अब बिहार के भी कई शहरों में प्रदूषण से हालात बिगड़ने लगे है. मुजफ्फरपुर शहर में प्रदूषण स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई (AQI) अलग-अलग है, जिसमें काजी मोहम्मदपुर इलाके का एक्यूआई सबसे खतरनाक 460 तक पहुंच चुका है. वहीं, कलेक्ट्रेट और एमआईटी (MIT) इलाके में एक्यूआई 276-277 मापा गया है.
ये भी पढ़ें: हर तरफ चीख पुकार, खून से भीगे लोग, हजारीबाग में बस पलटने से 7 की मौत
शहर में लगातार पानी का छिड़काव
मुजफ्फरपुर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम भी एक्टिव मोड में आ गई है. शहर के कई इलाकों में दिन और रात में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, प्रदूषण से शहर के बिगड़ते हालत पर पूर्व नगर विकास मंत्री और पूर्व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने नगर निगम पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मेरे मंत्री रहते कई मशीने उपलब्ध कराई गई थी, उन सब मशीनों से पानी का छिड़काव कराया जाए, अन्यथा अब हम सब सड़क पर उतरेंगे.
बता दें कि किसी भी शहर का एक्यूआई अगर 50 या उससे कम का है, तो यह उस शहर का अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. अगर किसी क्षेत्र का एक्यूआई 51 से 100 के बीच है, तो उस जगह का वायु गुणवत्ता संतोषजनक है.
ये भी पढ़ें: मैडम जी तो धोखेबाज निकली! खगड़िया में 18 महिला फर्जी टीजर धराई, नौकरी से बर्खास्त
वहीं, अगर किसी क्षेत्र का एक्यूआई 101 से 200 के बीच है, तब उस शहर का वायु गुणवत्ता मध्यम माना जाता है. जब किसी क्षेत्र का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI 'खराब' माना जाता है, लेकिन मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर इलाके का AQI 460 तक पहुंच चुका है, जो कि काफी खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. इसलिए लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए, जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार न आ जाए. इसके साथ ही जब भी वो घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले.
इनपुट - मणितोष कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!