मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार में इन दिनों शहरी इलाके में करोड़ों की लागत से नए-नए अस्पताल भवन बनाए जा रहे है और केन्द्र सरकार से लेकर राज्य की सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास कर रही है. बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के कई बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पतालो का उद्घाटन किया. लेकिन मुजफ्फरपुर का एक और वर्षों पहले बने अस्पताल आज तक शुरू नहीं हुआ, बल्कि उसका भवन जर्जर होता जा रहा है. जगह-जगह से बिल्डिंग की दीवार झड़ रही है और दरार आ रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एक डॉक्टर की नियुक्ति की है, लेकिन वह डॉक्टर भी दिन में 2 बजे तक ही मिलता है और अस्पताल के कोने में बना स्वस्थ उपकेंद्र में एक एएनएम दिखी जो 3 बजे तक की ड्यूटी की बात कह कर निकल गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपको पारु प्रखंड के चन्दपुरा में बना अस्पताल जो आज तक चालू नहीं होने के कारण भूतों का बसेरा बन जानें की खबर दिखाने के बाद एक और मिलता जुलता ऐसा ही एक अस्पताल के बारे बताने जा रहे हैं जो मुरौल प्रखंड के पिलखी गजपति में 2013 में दान में मिली एक एकड़ में 5 करोड़ की लागत से एक अस्पताल बनकर तैयार हुआ और इस अस्पताल में 30 बेड की सुविधा दी गई. जिसका नाम मातृ शिशु अस्पताल रखा गया. लेकिन आज तक ये शुरू नहीं हो सका, यहां तक की 30 बेड में से एक बेड भी नहीं लगा. जबकि 18 अक्टूबर 2022 में सरकार स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार की ओर से एक पत्र जारी कर तीन डॉक्टर की पदस्थापना की बात कही गई है. हालांकि कुछ महीने पहले एक दंत चिकित्सक और एक आयुष चिकित्सक की नियुक्ति की गई है, लेकिन दंत चिकित्सक आते ही नहीं है. जबकि आयुष के डॉक्टर बिना दवा के OPD चलाते है. वह दिन में 2 बजे तक ही चलाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार जहां हैं, वहीं रहेंगे, कुछ लोग आते-जाते रहते हैं: मंत्री श्रवण कुमार


जबकि इसी गांव के रहने वाले डॉ राजभूषण चौधरी निषाद भी चुनाव जीत कर सांसद बने सांसद बनने के बाद केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री बन गए. लेकिन उनके गांव में बने इस अस्पताल के लिए अब तक कोई पहल नहीं किए और लोगों को उम्मीद थी कि डॉ राजभूषण चौधरी निषाद केंद्रीय मंत्री बनने से अस्पताल अब चालू हो जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों से चुनाव के दौरान वादा भी किया था कि चुनाव जीतने के बाद इसे वृहद रूप में शुरू करवाएंगे, लेकिन कई महीनों के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं होती दिखी और आज एक डॉक्टर के सहारे किसी तरह OPD चल रहा है. वह दिन में 2-3 बजे तक ही रहता है, लेकिन अस्पताल में न बेड है, ना मेडिसिन, ना ही कोई व्यवस्था है. यानी पूरा अस्पताल जर्जर हो रहा है और पूरे अस्पताल परिसर में जंगल झार से घिरता जा रहा है.


इनपुट- मणितोष कुमार, मुजफ्फरपुर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!