बगहा: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बिहार कि 40 लोकसभा सीटों में शीर्ष स्थान प्राप्त 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के बूथों का भौतिक सत्यापन करने बगहा ASP अभियान देवेश कुमार मिश्रा व रामनगर SDPO नंदजी प्रसाद लौकरिया के साथ गोबरहिया दोनों पहुंचे. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल प्रशासन की तरफ से रेड कॉरिडोर में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की तैयारी चल रही है. लिहाजा राज्य नक्सल प्रभावित इलाके में लाल माटी पर मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई दिक्कत न हो इसी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिसके लिए वरिय अधिकारी अपने दल बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. सात हीं कमियों व खामियों को दूर करने के साथ साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद में जुटे हैं।


बता दें की वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ अति संवेदनशील इलाका है. जो जंगल, पहाड़ औऱ नदियों से घिरा हुआ बड़ा भू भाग वाला व्यापक इलाका है. लिहाजा वोटरों की सुविधाओं को लेकर संसाधनों को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है ताकि शत प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके. चुनाव को निष्पक्ष माहौल में मतदाताओं की सुविधा के साथ संपन्न कराई जा सके और वोटर खुलकर मतदान केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों तरफ से तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.


इनपुट- इमरान अजीज


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने 1,028 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं की दी सौगात