राजद नेता अपहरण कांड: बीजेपी नेताओं ने की IG-SSP से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग
RJD leader kidnapping Case: मुजफ्फरपुर के राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के आरोप में फंसे बीजेपी के विधायक राजू सिंह के समर्थन में अब भाजपा के नेता उतर गए हैं.
मुजफ्फरपुर: RJD leader kidnapping Case: मुजफ्फरपुर के राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के आरोप में फंसे बीजेपी के विधायक राजू सिंह के समर्थन में अब भाजपा के नेता उतर गए हैं. बता दें कि बीते दिनों भाजपा के कई विधायकों ने एसएसपी से मुलाकात की थी उसके बाद एक बार फिर से बीजेपी का एक शिष्टमंडल एसएसपी और आईजी से मुलाकात करने पहुंचे. बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने आईजी और एसएसपी से मुलाकात की है. बता दें कि बीते 25 मई को आरजेडी नेता तुलसी प्रसाद यादव ने पारू थाने में एफआईआर कराई थी. तुलसी प्रसाद यादव ने इस एफआईआर में बीजेपी विधायक राजू सिंह के अलावा शुभम सिंह, संतोष सिंह, टिंकू सिं रमेश सिंह और मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन ठाकुर को आरोपी बनाया था.
इस दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने आईजी और एसएसपी को बताया कि जिस राजद नेता ने अपहरण का आरोप लगाया है, वो खुद एक बड़ा अपराधी है. उसपर कई गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि राजद नेता क्षेत्र में लगातार सबको धमका रहें हैं. इसको लेकर पूरे मंत्री अजीत कुमार ने IG और एसएसपी से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस को आरजेडी नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण कांड में बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने साहेबगंज से बीजेपी विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह समेत 6 कार्यकर्ताओं की कुर्की जब्ती का वारंट के लिए तीन दिन से कोर्ट में भाग दौड़ कर रही पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट में पुलिस की ओर से दी गई केस डायरी में दिए गए साक्ष्य से जज संतुष्ट नहीं हुए. इस कारण अर्जी खारिज कर दी गई है.
इनपुट- मणितोष कुमार