RJD Leader Kidnapping Case: MLA राजू सिंह ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका तो पुलिस ने मांगा गिरफ्तारी वारंट
RJD Leader Kidnapping Case: मुजफ्फरपुर के राजद नेता तुलसी राय (RJD Leader Tulsi Rai) अपहरण मामले में साहेबगंज के विधायक राजू सिंह (Raju Singh) की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में एक जून को सुनवाई होगी.
मुजफ्फरपुर: RJD Leader Kidnapping Case: मुजफ्फरपुर के राजद नेता तुलसी राय (RJD Leader Tulsi Rai) अपहरण मामले में साहेबगंज के विधायक राजू सिंह (Raju Singh) की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में एक जून को सुनवाई होगी. दूसरी ओर, पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
साहिबगंज के विधायक राजू सिंह के अधिवक्ता विनोद कुमार ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया है. अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया, कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर सुनवाई के लिए 1 जून की तिथि निर्धारित की है. आपको बता दें कि 25 मई को पारू इलाके में एक तिलक समारोह के दौरान राजद नेता तुलसी राय ने साहिबगंज के विधायक राजू सिंह पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद से पुलिस ने राजद नेता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद लगातार विधायक की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पटना और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रखी है. हालांकि अभी तक विधायक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में वारंट के लिए आवेदन दिया है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- CRPF के पूर्व जवान ने दी थी पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, सहरसा से गिरफ्तार