मुजफ्फरपुरः Sawan fifth Somvar: बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के बाद भी जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. आज पांचवी सोमवारी को भी देर रात से ही जलाभिषेक शुरू हो गया. भगवान भोलेनाथ के भक्तों की आस्था चरम पर है और आधी रात से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने लगे. अभी तक करीब 25 हजार के पास लोग भोलेनाथ का जलाभिषेक कर चुके है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि कांवरियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी भारी संख्या में पहलेजा घाट से आए कांवरिया कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करते नजर आ रहे है. बाबा गरीबनाथ धाम में इस बार भी अपार भीड़ दिखी और आधी रात के बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर के पट खोल दिये गये और अरघा के जरिए जलाभिषेक कराया जा रहा है. जिससे कांवड़ियों का जल सीधे शिवलिंग के ऊपर गिर रहा था.


आपको बता दें कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में स्थापित मनोकामना महादेव पर जलाभिषेक के लिए कांवरिया सारण जिले के पहलेजा घाट से 80 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में बाबा पर जलाभिषेक के लिए आते है. इस दौरान गरीब नाथ सेवादल सहित शहर के दर्जनों सेवादल के लोग भक्तों की सेवा में लगे हुए रहते हैं. इस दौरान प्रशासन की टीम भी मुस्तैद रहती है.


बाबा गरीबनाथ मंदिर की खास बात यह है कि बिहार के अलावा कई राज्यों से भक्त यहां आ कर जलाभिषेक करते हैं. तो दूसरे ओर स्थानीय भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सुबह के 10 बजे से जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाती है. कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा गरीबनाथ से मांगते हैं, उनकी मुराद बाबा सुन लेते हैं और उनकी मुराद पूरी करते हैं.


इनपुट- मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें- धन योग में बदल जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, चौतरफा बरसेगा पैसा, होगी दिन दुगनी और रात चौगनी तरक्की