गोपालगंज: Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन है आज माँ के चंद्रघंटा के रूप की पूजा की जा रही है. आज सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर का पट सुबह 3 बजे भक्तों के लिए खोल दिये गये. वहीं सुबह 4 बजे से विशेष आरती का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


थावे मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज नवरात्रि के तीसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जा रही है. वहीं थावे मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हैं. लोग जयकारे लगाते हुए दर्शन पूजन कर रहे हैं. मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.


थावे माँ की महिमा निराली है. प्राचीन काल में भक्त रहषु रहते थे जो बाध के गले में सर्प से बांधकर दौड़ी करते थे. जिससे निकले चावल से लोगों को भोजन मिलता था. यहाँ के राजा मनन सिंह को यह बात पता चली तो उन्होंने भक्त रहसु को बुलाया और पूछा ये सब कैसे करते हो. तब रहसू ने बताया कि मां की महिमा है तो उसने कहा अपनी माँ को बुलाओ. 1 सप्ताह बाद मां थावे आयी भक्त रहसु का सिर फटा और माँ ने अपना हाथ व कंगन दिखाया. जिसके बाद भक्त रहसु और राजा मनन सिंह मोक्ष को प्राप्त हो गए. 


बात करें मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की तो माता ब्रह्मचारिणी श्वेत वस्त्र धारण किए रहती हैं. उनके दाएं हाथ में अष्टदल की माला और बाएं हाथ में कमंडल हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. जिस वजह से मां को तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से जाना जाता है. पुराणों में बताया गया है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करने से सर्व सिद्धि प्राप्त होती हैं.
इनपुट- मधेष तिवारी


यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि में चारों तरफ भक्तिमय माहौल, मंदिरों में गूंज रहे जयकारे