छपरा : छपरा आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लुटेरे गोरखपुर के रहने वाले हैं. जो मुजफ्फरपुर-सोनपुर से लेकर गोरखपुर तक के क्षेत्र में इस तरह लूट की घटना को अंजाम देते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये दोनों गिरफ्तार अपराधी पहले भी रेल लूट कांड में कई बार जेल जा चुके हैं. यह अन्तरराजीय गिरोह के सदस्य हैं. जिनमें से दो लुटेरे को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार किया है. 


इस बात की जानकारी देते हुए रेल डीएसपी सोनपुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और इन्हें छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया गया. वहीं इनके पास से 4 मंहगे मोबाइल, सवा लाख रुपए के सोने के गहने, 21 हजार रुपए नगद, दो एटीएम, दो चाकू, दो पेचकस बरामद किया गया है. दोनों अभियुक्तों के नाम अनूप कुमार और संदीप सिंह हैं और ये कुख्यात ट्रेन लुटेरे हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार म्यूजियम का स्थापना दिवस समारोह, नीतीश कुमार हुए शामिल


इससे पहले भी कई बार यह दोंनो ट्रेन लूट कांड में जेल जा चुके हैं.  रेल डीएसपी ने बताया कि इनके टारगेट पर मुख्य रूप से लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस रहती थी और महिलाओं को यह ज्यादा निशाना बनाते थे और झपट्टा मारकर उनका सामान छीन कर भाग जाते थे. 


पहले ये रेल यात्रियों की रेकी का काम करते थे और मौका मिलते ही सामान, गहने, नकद, मोबाइल और लेडीज पर्स छीनकर फरार हो जाते थे. गुप्त सूचना के आधार पर आज रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, सीआईबी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सीपीटी टीम छपरा के कांस्टेबल लक्ष्मण यादव साथ में अन्य स्टाफ एवं ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी में चेकिंग के दौरान इन दोनों को पश्चिमी छोर के पास से पकड़ा गया.