बेतिया: Bihar Crime: पूरे देश में शांतिपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस बीच बिहार के बेतिया में झंडोतोलन के दौरान हुड़दंग करने की खबर सामने आई है. जहां एक समुदाय विशेष के लड़कों ने हरे रंग के झंडे के साथ प्रदर्शन किया. पूरा मामला जिले के सीताराम +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी की बताई जा रही है. इस घटना के बाद स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी लड़के मौके से फरार होने में सफल रहे. हालांकि लोगों को एक युवक को तीन झंडे के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के बारे में बताया जा रहा कि सीताराम +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने मंगलवार सुबह 9 बजे स्कूल में ध्वजारोहण किया. इसके 15 मिनट बाद एक समुदाय विशेष के कुछ लड़के स्कूल परिसर में हरे रंग के झंडे को लहराते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ध्वजारोहण के समय हुड़दंगबाजों ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए. पूरी घटना  विद्यालय परिसर में ही हुई. हुड़दंगबाज जब इस घटना को अंजाम दे रहे थे तब स्कूल के प्रधानध्यापक अशोक कुमार भी वो मौजूद थे.


गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के मझौलिया थाना के जौकटिया चौक निवासी इजहार मियां के 24 वर्षीय पुत्र शाहिद हसन के रूप में की गई है. शाहिद 11वीं कक्षा का छात्र है. वहीं मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपने कुछ अन्य साथियों का नाम बताया है. पुलिस पूरे मामले की गहनतापूर्वक जांच में लगी है. फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की अनोखी पहल, लावारिस बच्चों के लिए पुलिस पाठशाला की शुरुआत