पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
मृतक विक्की कुमार अपनी पत्नी के साथ गोला बांध रोड के आशू कुमार के किराए के मकान में रह रहा था. ब्राह्मण टोली के पास छोटा-मोटा दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करता था. जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले साहू पोखर इलाके की संजना से विक्की ने लव मैरिज शादी किया था.
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने पत्नी के ही दुपट्टे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. घटना नगर थाना इलाके के गोला बांध रोड की है. युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक विक्की कुमार अपनी पत्नी के साथ गोला बांध रोड के आशू कुमार के किराए के मकान में रह रहा था. ब्राह्मण टोली के पास छोटा-मोटा दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करता था. जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले साहू पोखर इलाके की संजना से विक्की ने लव मैरिज शादी किया था.
विक्की का एक दो साल और एक 6 माह का बेटा भी है. दोनों की शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. पत्नी संजना चाहती थी कि वह अपने मां के साथ नहीं रहे. शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया तभी पत्नी ने उसे कमरे में बंद कर मायके चली गई और सुबह विक्की का डेड बॉडी कमरे में फंदे से लटकता पाया गया.
इस वारदात के बाद विक्की की बहन ने उसकी पत्नी संजना को ही दोषी मान रही है. बहन की शिकायत पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर बबीता कुमारी ने बताया कि आत्महत्या मामले को लेकर जांच चल रही है.
इनपुट- मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- Desi Bhabhi Dance Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, नेटिजंस का मुंह रह गया खुला का खुला