नालंदा में चलती ट्रेन से अचानक निकली चिंगारी, यात्रियों में मच गई अफरातफरी
Nalanda News: बख्तियारपुर से राजगीर की ओर जाने वाली पैसेंजर डीएमयू ट्रेन में अचानक खराबी आ गई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही पैसेंजर ट्रेन करनौती हाल्ट के पास पहुंची वैसे ही ट्रेन में लगे पेटोंग्राफ में शॉर्ट सर्किट हो जाता है. शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन जाती है और लोग ट्रेन से कूद कर इधर-उधर भागने लगते हैं.
Bakhtiyarpur Rajgir Passenger Train: बिहार के हरनौत से कुछ ही दूरी पर करनौती हाल्ट पर बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन में खराबी आ गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन से अचानक चिंगारी निकलने लगी. इस घटना से पैसेंजर इधर उधर ट्रेन से कूदकर भागने लगे. हालांकि, करनौती रेलवे हाल्ट और ट्रेन पर मौजूद कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए ट्रेन में उत्पन्न हुई तकनीकी समस्या को दूर किया. इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही.
हरनौत स्टेशन मास्टर ने बताया कि बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर गाड़ी (Bakhtiyarpur Rajgir Passenger Train) संख्या 63364 राजगीर बुधवार को जा रही थी. इस दौरान करनौती जंक्शन पर ट्रेन के इंजन से चिंगारी निकलने लगी. उन्होंने बताया कि यह घटना पेटोंग्राफ में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई.
स्टेशन मास्टर ने कहा कि बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर गाड़ी को बुधवार शाम 5 बजकर 28 मिनट में हरनौत स्टेशन पहुंचना था. मगर, 6 बजकर 39 मिनट में पहुंची. पैंसेजर्स ने कहा कि ट्रेन में लगे पैंटोग्राफ स्लाइड से करंट ट्रेन के ऊपरी हिस्से छत में और उसके बाद फिर कोच में करंट में आया गया था. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई थी.
यह भी पढ़ें:Patna News: अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे राजद नेता
वहीं, ट्रेन में आई समस्या तो दूर करने के बाद फिर राजगीर के लिए रवाना कर दिया गया था. ट्रेन के सबसे पीछे बोगी में मौजूद रेल कर्मचारी से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने कुछ भी कहने से परहेज किया. बता दें कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:Who Is Chandni Singh: कौन हैं चांदनी सिंह, जिनसे पवन सिंह कर सकते हैं शादी?
रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!